सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा बेटी बचाओ – आगे बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 12 दिवसीय शिक्षा जागरूकता मार्च का शुभारंभ किया
शिक्षण सत्र 2023 – 24 में बेटियों को अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा बेटी बचाओ – आगे बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 12 दिवसीय शिक्षा जागरूकता मार्च का शुभारंभ किया,
अभियान का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर स्थित एमआरएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू भाटी ने रिबन काटकर किया, मार्च के दौरान स्कूली बच्चों ने तख्तियां लेकर और नारे लगाकर लोगों को नारी शिक्षा का संदेश दिया, संस्था के संस्थापक डॉ राहुल वर्मा ने कहां की घोषित होने वाले विभिन्न शिक्षा बोर्डो अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं मैं बेटियां लड़कों के मुकाबले अव्वल आती है फिर भी बेटियों की शिक्षा को लेकर उदासीन रवैया अपनाते हैं हमें अपनी बेटियों को शिक्षा के हर संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए, उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार भाटी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शिक्षा जागरूकता मार्च आयोजित किए जाएंगे जिसका उद्देश्य बेटियों को अधिक से अधिक संख्या में स्कूल तक पहुंचाने का है , 12 दिवसीय शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसकी शुरुआत आज गौतम बुध नगर से की गई है, संगठन सदस्यों द्वारा अभियान के अंतर्गत 12 दिन तक प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के लिए नारी शिक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वही संस्था के प्रदेश सचिव व स्कूल प्रबंधक अजय पाल भाटी ने कहा कि इस तरह जागरूकता कार्यक्रमों से लोग बेटियों की शिक्षा लेकर प्रेरित होते हैं,
हम सबको इसी तरह से बेटियों को शिक्षित करने के लिए अलग-अलग माध्यमों से जागरूक करना चाहिए..