सामाजिक संस्था ईएमसीटी सदस्यों ने मज़दूरों के बच्चों के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता के पृथ्वी दिवस मनाया।
ईएमसीटी के स्वचालित स्कूल लेबर बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षिका सरिता सिंह ने बताया कि हमने अपनी कक्षा में बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए पृथ्वी दिवस मनाया, बच्चों ने पृथ्वी के संरक्षण पर सुंदर चित्रकारी करी साथ ही साथ बच्चों ने पौधा रोपण भी किया जिसमें ज़्यादातर बच्चों प्रतिभाग लिया।
ई॰एम॰सी॰टी॰ की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के पीछे यह कारण है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए. इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के रूप में भी जाना जाता है. धरती को हमारी माँ स्वरूप माना जाता है. इसी लिए हम बच्चों को आगे पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए शिक्षित करते है। हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का महत्व समझना चाहिए और उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए ताकि भविष्य में संसाधनो की कमी की वजह से जीवन मुश्किल में ना पड़ जाए।
आज इस अभियान में सरिता सिंह , गौरव चौधरी , राहुल कुमार, सुनील कुमार रश्मि पाण्डेय इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।