ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

वेदांतम सोसाइटी में निकला सांप मेंटेनेंस ऑफिस बंद 5 वर्ष से बेसमेंट में भरा हुआ है पानी निवासी परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी स्थिति वेदांतम रेडिकोन सोसाइटी में फ्लैट निवासी पिछले कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है धरना प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई बार शिकायत की गई बिल्डर और निवासियों की मीटिंग भी प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कराई गई लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है बिल्डर साइट पर आधे अधूरे टावर खड़े हैं पार्क अधूरा बना हुआ है एसटीपी बंद है, लिफ्ट आए दिन खराब रहती है स्विमिंग पूल, क्लब, इंटरकॉम जैसी कोई भी सुविधा निवासियों को नहीं मिल रही है जिसका बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज वसूल कर रहा है ।

आज सोसायटी की पार्किंग में सांप निकल आया जिससे सोसाइटी निवासियों में हड़कंप मच गया सोसाइटी निवासी गेट पर इकट्ठा हो गए और बिल्डर के खिलाफ नारे बाजी की, सोसाइटी निवासियों ने बताया पिछले 5 वर्षों से सोसायटी के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है जिससे सोसायटी की बिल्डिंग का स्ट्रक्चर डैमेज हो रहा है पानी जमा होने से मलेरिया, डेंगू की बीमारी फैल रही है, निवासियों द्वारा बिसरख पुलिस एसएचओ को इस संबंध में सूचित किया गया निवासियों ने पुलिस के अधिकारी चौकी इंचार्ज गौर सिटी 2 को सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं से अवगत कराया और सोसाइटी में जहां पानी भरा हुआ है वह भी दिखाया, पुलिस अधिकारियों द्वारा निवासियों को आश्वासन दिया गया कि बिल्डर के प्रतिनिधि को बुलाया है और उन पर उचित कार्यवाही करेंगे ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की हजारों निवासी सोसाइटी में रह रहे हैं बिल्डर की लापरवाही से पहले भी सोसाइटी में दिवाली के दिन तीन फ्लैट आग की चपेट में आकर पूरा जल गए थे फायर सिस्टम आज तक ठीक नही हुआ, आज सोसायटी का ऑफिस बंद है कोई अनहोनी हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा बेसमेंट में पानी भरा हुआ है पूरा बेसमेंट जलमग्न है सोसायटी के हजारों निवासी डर के साए में रह रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button