बिहार। भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। छह साल की बच्ची की लाश पड़ोस के घर से बरामद की गई है। बच्ची की हालत देखकर गुस्साए लोगों ने पड़ोसी की पिटाई की तो हकीकत सामने आयी कि उसने छह साल की बच्ची का पहले बलात्कार किया और फिर पहचान सामने आने के डर से पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी। बच्ची को घर वालों ने बगल से ही कुछ सामान लाने भेजा था, तभी चाचा कहकर बुलाए जाने वाले इस शख्स ने उसे अपने पास बुलाकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टोले में यह घटना हुई। पहले घर वाले और फिर आसपास के लोग छह साल की बच्ची को ढूंढ़ने में लगे थे। ढूंढ़ते-ढूंढ़ते शक के आधार पर पड़ोसी के घर में घुसे तो बिछावन के नीचे लहूलुहान लड़की का शव पड़ा था। लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने जमकर पीट दिया। मारते-मारते अधमरा करने के बाद पुलिस को सौंप दिया, लेकिन गुस्सा अब भी है। इस कारण पूरे इलाके में तनाव है। एसपी, एएसपी और कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।