माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा चल रही दादूपुर गांव में पांचवे दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा चल रही दादूपुर गांव में पांचवे दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसमे सुहावने मौसम के साथ सुबह यज्ञ करने के बाद कथावाचक साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी ने श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे चरण में कृष्ण लीलाओं का वर्णन और गोवर्धन पर्वत को उठाकर गांव की मातृशक्ति बिमला, बाला,दुर्गा,सुमन ,सुनीता, कृष्णा मंडार, सुनिता, नीतू द्वारा गोर्वधन बनाकर पूजा की गई दादूपुर गांव मे साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी ने श्रीमद् भागवत का प्रसाद वितरण कर आशिर्वाद दिया माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई और कान्हा जी ने जैसे ही आज की कथा में गोवर्धन पूजा थी उसी के साथ मौसम भी अच्छा हो गया और गांव से दादूपुर पुभारी अटाई,इमलिया गांव के आस पास की मातृशक्ति एव पुरूष भक्त पहुचे जिसमे राजकुमार नागर सुरेश नागर राज नागर मोहन नागर सोमदत बंसल शेखर बंसल दुर्गा नागर अजय कुमारी डा रूबल कृष्णा मडार ज्योतिष आचार्य साक्षी कसाना सरोज कुमारी बाला नागर विमला नागर सुनीता रेनू सुमन नागर कुसुम प्रीति नागर मंजू नागर सुनीता नागर मितल नागर अंजू नागर पिंकी नागर कौशल अरती कविता नागर सुशीला नागर आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद