उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

शाह और योगी ने जारी किया 130 संकल्पों का लोक कल्याण संकल्प पत्र, जानें- सभी खास बिंदु

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लिए बीजेपी ने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (Election Manifesto) जारी कर दिया है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. घोषणा पत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘करके दिखाया है’ नाम से नया चुनावी सॉन्ग भी लॉन्च किया.

बीजेपी ने घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे किए

  • अगले 5 साल सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी
  • गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर होगा भुगतान, देरी होने पर ब्याज मिलेगा
  • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ्त सिलिंडर देंगे
  • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा
  • हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे
  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन मिलेगी
  • हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करें
  • 6 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे
  • एम्बुलेंस और MBBS की सीटों को दोगुना करेंगे
  • लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान
  • मां अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे
  • कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी मिलेगी
  • 25,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी
  • किसानों को आलू टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित होगा
  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे.
  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था की जाएगी.
  • 4,000 नए फसल-विशिष्ट FPO स्थापित करके, प्रत्येक एफपीओ को 18 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
  • मिशन प्राकृतिक खेती के अंतर्गत अगले 5 वर्षों में प्रत्येक ग्राम में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू होगी, जिसके अंतर्गत मछुआरों को 1 लाख तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध होगी.
  • मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी और 6 अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी स्थापित होंगे.

“जो कहा था करके दिखाया. जो कहेंगे करके दिखाएंगे”

घोषणा पत्र जारी करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बीजेपी अगले 5 साल में लोगों के जीवन में परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही है. 5 साल पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था. पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया. जो कहेंगे करके दिखाएंगे.’

सीएम योगी ने आगे कहा, यूपी में आज कानून का राज है, हर बेटी सुरक्षित है. साल 2017 से पहले 700 दंगे हुए थे. यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती है. पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं. आज बेटी स्कूल जाती है. 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ. 22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी. 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली. 1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ. 60 लाख उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराया. यूपी की बेरोजगारी दर 18 से मात्र 3 फीसदी बची है.

आज शाम थमेगा प्रचार अभियान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights