7 वर्ष तक लगातार शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, जांच शुरू - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

7 वर्ष तक लगातार शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, जांच शुरू

एटा। युवती ने क्षेत्र के ही एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लिखा है कि आरोपी ने हरियाणा के बल्लभगढ़ और मानेसर में 7 वर्ष तक लगातार शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। धोखे से दो बार गर्भपात भी कराया। शादी की कहने पर पीटकर घर से बाहर निकाल दिया।

पीड़ित युवती ने तहरीर में लिखा है कि वह 7 वर्ष पूर्व हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। जहां उसकी मुलाकात गांव मनसुखपुर निवासी एक युवक के साथ हो गई। उसने भरोसा दिलाया कि हम दोनों एक ही जाति, पंचायत और जिले के हैं। इसलिए एक ही कमरा लेकर रहेंगे और एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

बातों में उलझाकर प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा। 2 वर्ष तक बल्लभगढ़ में नौकरी करने के बाद आईएमटी मानेसर गुड़गांव में एक एक्सपोर्ट कंपनी में ले गया। वहां भी साथ में ही कमरा लिया और 5 वर्ष तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। बीच में एक बार गर्भवती होने पर धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। दिवाली पर जब गांव मनसुखपुर में लाया तो उसके पिता, मां और भाई-बहन ने एक बार फिर से योजना बनाकर तीन माह का गर्भपात करा दिया।

विरोध करने पर कहा कि लोक-लज्जा के कारण ऐसा किया है, जल्द ही तेरी शादी करा देंगे। कुछ समय बाद जब फिर से शादी के लिए कहा तो इन लोगों ने पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। सीओ सकीट कृतिका सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गहनता के साथ जांच-पड़ताल की जाएगी। मामले में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button