उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी में सात IPS अफसरों का तबादला, आलोक सिंह बने कानपुर के अपर पुलिस महानिदेशक
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को देर रात अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के सात वरिष्ठ अधिकारियों को नई तैनाती दे दी । जीआरपी के एडीजी पीयूष आनंद को हटा दिया गया है उन्हें एडीजी प्रशासन के पद पर डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है। हाल ही में वाराणसी के पुलिस आयुक्त पद से स्थानांतरित किए गए ए सतीश गणेश को एडीजी जीआरपी बनाया गया है।
एडीजी प्रशासन पीसी मीना अब एडीजी बरेली ज़ोन होंगे । बरेली में तैनात एडीजी राज कुमार अब एडीजी लाजिस्टिक्स होंगे। प्रेम प्रकाश एडीजी प्रयागराज को हटा दिया गया है । वह डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किए गए हैं। नोएडा से कुछ दिन पहले हटाए गए एडीजी आलोक सिंह अब एडीजी कानपुर ज़ोन होंगे । कानपुर में तैनात एडीजी भानु भास्कर अब एडीजी प्रयागराज ज़ोन होंगे ।