
उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। पूर्व सहकर्मी ने युवक की हत्याकर उसके शव को अपने ही घर में जमीन के नीचे गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के राजीव गार्डन गली नंबर चार में दीपक उम्र 35 वर्ष की हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की तो ज्ञात हुआ कि दीपक की हत्या पूर्व में उसके साथ में पीवीसी पैनल और इंटीरियर का काम करने वाले आरोपी अंकित पुत्र पप्पू पंचाल ने की है।
हत्या के बाद उसने दीपक के शव को अपने ही घर में जमीन के नीचे गड्ढा खोद करके गाड़ दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए। साथ ही उस स्थान पर जब खोदाई की गई तो दीपक का शव बरामद हुआ। जिसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। इस संबंध में मृतक के परिजन से तहरीर प्राप्त करके तथा मृतक का पंचायतनामा करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी अंकित की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।