दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

पंजाब। फिरोजपुर शहर के मैगजीनी गेट के अंदर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और मंजीत पैलेस के समीप की गली में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। मैगजीनी गेट पर हुई वारदात की तस्वीरें पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भूपिंद्र सिंह सिद्धू मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों हत्याएं एक ही संदिग्ध जोड़ी द्वारा की गई हैं। पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले हैं और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें रवाना कर दी गई हैं। एसएसपी ने विश्वास जताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैगजीनी गेट के भीतर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर रिशव नामक युवक, जो भट्टियां वाला क्षेत्र का निवासी था, अपनी एलसीडी ठीक करवाने आया था। उसी समय दो नकाबपोश युवक दुकान में दाखिल हुए और रिशव पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान एक हमलावर का चेहरा ढकने वाला कपड़ा गिर गया, जिससे उसकी पहचान की संभावना बढ़ गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पहले मंदिर की दिशा में गए, फिर पिस्तौल निकाल कर दुकान की ओर लौटे और वारदात को अंजाम दिया।
इसी दौरान, मंजीत पैलेस के पास वाली गली में भी उन्हीं आरोपियों ने फायरिंग कर शालू नामक व्यक्ति की हत्या कर दी। यह घटना हालांकि सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस दोनों मामलों को एक ही संदिग्धों से जोड़ कर देख रही है।