आम के पेड़ पर दुकानदार का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

आम के पेड़ पर दुकानदार का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी 

वैशाली। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। भगवानपुर चौक अड्डा के पास आम के पेड़ से दुकानदार का शव लटका हुआ मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रामपुर असुरारी वार्ड-2 निवासी कमलेश भगत के बेटे सौरभ कुमार (25) के रूप में की गई है। सौरभ पेशे से दुकानदार था और बीते कुछ महीनों से अपनी दुकान चला रहा था।

घर नहीं लौटा तो शुरू हुई तलाश, सुबह मिली मौत की खबर
परिजनों के अनुसार, सौरभ कुमार बीती रात दुकान बंद करने के बाद घर नहीं लौटा था। परिजन पूरी रात उसकी तलाश में जुटे रहे। सुबह होते ही सूचना मिली कि उसका शव पास के आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। यह खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहां का दृश्य देख परिजनों में कोहराम मच गया।

आक्रोश में ग्रामीणों ने लगाया सड़क जाम
शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 को जाम कर दिया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर एसडीपीओ गोपाल मंडल और भगवानपुर थाना पुलिस टीम पहुंची। फिर पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

वहीं, इस घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। लोगों के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि सौरभ जैसे सामान्य और मेहनतकश युवक ने आखिर आत्मघाती कदम क्यों उठाया, या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है? पुलिस इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button