ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

देविका गोल्ड होम्स सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डो ने 6 महीने से सेलरी न मिलने पर की हड़ताल, सोसाइटी छोड़ी राम भरोसे ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में सभी गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ अचानक हड़ताल पर चले गए हैं और सुरक्षा तथा यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है देविका गोल्ड होम्ज में प्रारंभ से ही अवस्थाओं का का भरमार लगा हुआ है क्योंकि यहां पर कोई भी बिल्डर की तरफ से और मेंटेनेंस की तरफ से किसी भी व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया है ना तो यहां पार्किंग है ना फायर सिस्टम काम कर रहा है ना क्लब हाउस चालू हुआ है ना ही आने जाने का रास्ता ठीक से दिया गया है और ना ही पीछे साफ-सफाई ठीक से है तो इन कारणों से बहुत ही अव्यवस्था फैली हुई है कैमरे भी नहीं है ।

करीब ढाई हजार परिवार इस समय सोसाइटी में रहता है और उसकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था जो है वह दाव पर लगी हुई है आज बची खुची कसर गॉर्ड के हड़ताल पर चले जाने से पूरी हो गई है और अब कोई भी सुरक्षाकर्मी सोसाइटी में नहीं है संबंधित विभाग संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही बिल्डर के खिलाफ

देविका गोल्ड होम्स निवासी दीपक दुबे ने बताया पिछले 3 वर्ष से अधिक हो गया मुझे सोसाइटी में रहते हुए बिल्डर ने हम लोगों को मकान तो दे दिया है लेकिन कोई सुविधा नहीं दे रहा है जबकी हम लोग नियमित मेंटेनेंस दे रहे हैं अगर किसी निवासी का मेंटीनेंस लेट होता है तो वह उन पर 10% ब्याज भी लगता है लेकिन वह कोई सुविधा हम लोगों को नहीं दे रहा है पार्किंग की सुविधा नहीं है , क्लब हाउस में सिर्फ सिलन है लाइट नहीं है एसी नहीं है , कहीं बाउंड्री वॉल टूटी है कुत्ते रात में हम लोगों के ऊपरी तल तक चले जाते हैं और सामान बिखरा देते हैं, काटने का भी भय है, बच्चे असुरक्षित हैं कई चोरी की घटना भी हो चुके हैं क्योंकि कैमरे नहीं लगे हुए हैं और सुरक्षा गार्ड किसी भी टॉवर में नहीं है केवल मेन गेट पर एक दो गार्ड रात में रहते हैं और आज गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ हड़ताल पर चला गया एकदम जरजर हाल में भगवान भरोसे देविका सोसाइटी है बिल्डर को हम लोग कितनी बार बाद में कोई उत्तर देता है ना कोई सुनवाई कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button