हमारे सेक्टर डेल्टा-2 में रहने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत प्रबंधक श्रीमान पी पी मिश्रा जी के बेटे कुश मिश्रा जी का सलेक्शन यूपीपीसीएस 2021 बैच मे हुआ महासचिव आलोक नागर ने बताया कि बेटे ने हमारे सेक्टर डेल्टा-2 व क्षेत्र का नाम रोशन किया इस अवसर पर उनके जी ब्लांक घर पहुँचकर जतन सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति और सेक्टर डेल्टा टू निवासियों ने पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर बधाइयाँ दी
इस मौके पर विपिन मंडल, महेंद्र उपाध्याय, तिलक भाटी, चंद्र प्रकाश यादव, जतन प्रधान, कृष्ण नागर, अनिल भाटी एडवोकेट, रिंकू भाटी, राजकुमार चौधरी, एसके वर्मा, ए के मिश्रा, राजीव तिवारी, शर्मा जी, चौहान साहब काफी संख्या में सेक्टर वासी मौजूद रहे