सर्राफ को दुकान में घुसकर मारी गोली, जेवरात लूटकर बदमाश फरार
बुलंदशहर: नगर के धमैड़ा अड्डा क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर सर्राफ को गोली मार दी और कुछ जेवरात लूटकर फरार हो गए। घायल सर्राफ को जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गांव उटरावली निवासी अरविंद(28 वर्ष) पुत्र नेमपाल की धमैड़ा अड्डा के पास सर्राफ की दुकान है। बुधवार अपराह्न करीब चार बजे अरविंद अपने भतीजे के साथ दुकान पर बैठा था। दुकान में दो ग्राहक भी मौजूद थे। आरोप है कि एक बाइक पर दो बदमाश वहां पहुंचे और हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस आए। बदमाशों के इरादों को भांपकर सर्राफ अरविंद ने वहां से भागने का प्रयास किया, जिस पर एक बदमाश ने उसको गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में लगी। इसके बाद बदमाश वहां से दो डिब्बे लेकर फरार हो गए। डिब्बे में ज्वैलरी बताई जाती है। घायल सर्राफ को आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिला अस्पताल में घायल सर्राफ ने बदमाशों द्वारा कुछ सामान भी लूटने का दावा किया। घायल सर्राफ को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी एवं नगर कोतवाल ने जिला अस्पताल और फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया। खुलासे के लिए सात पुलिस टीमों को लगाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी।
कोट —
बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा सर्राफ को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने दुकान से दो डिब्बे भी ले जाने की बात कही जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
– श्लोक कुमार, एसएसपी