30 वर्ष बाद पूरी हुई संसार सिंह की मन्नत, मिला दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का मौका, अमेरिका से देखेंगे लाइव - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तराखंडराज्य

30 वर्ष बाद पूरी हुई संसार सिंह की मन्नत, मिला दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का मौका, अमेरिका से देखेंगे लाइव

देहरादूनः ऐतिहासिक झंडे मेले की आज से शुरुआत हो गई है. झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगतें देहरादून दरबार साहिब पहुंच रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरबार साहिब पहुंच गए हैं. विदेशों से भी काफी संख्या में संगतों का आगमन शुरू हो गया है. वहीं, मेला परिसर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रख रही है.

आज सुबह झंडे जी को संगतों ने जयकारों के बीच लकड़ी की कैंचियों के सहारे उतारा. अब श्रद्धालु झंडे जी को दूध, दही, शहद आदि से स्नान कराकर उस पर गिलाफ चढ़ाने का कार्य करेंगे. गौर हो कि झंडे जी पर तीन तरह के गिलाफों का आवरण किया जाता है. जबकि, सबसे भीतर सादे गिलाफ चढ़ाए जाते हैं. इनकी संख्या 41 (इकतालीस) होती है. मध्यभाग यानी बीच में शनील के गिलाफ चढ़ाए जाते हैं. इनकी संख्या 21 (इक्कीस) होती है.

जालंधर के संसार सिंह चढ़ाएंगे दर्शनी गिलाफः वहीं, सबसे बाहर की ओर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया जाता है. इनकी संख्या 1 (एक) होती है. इस बार पंजाब के जालंधर के संसार सिंह और उनके परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला है. आज दोपहर करीब 3 बजे के आस पास झंडे जी को चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके दर्शनों के हजारों लोग साक्षी बनेंगे. वहीं, झंडे जी मेले के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस ने झंडे जी मेले के मद्देनजर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button