साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने बिसरख में रह रहे मजदूरो के बच्चो को भयंकर गर्मी में दान दिया ठंडी हवा देने वाला नया कूलर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप लगभग 3 सालो से गरीबो और जरूरमंदो की मदद करता आ रहा है
ग्रुप सदस्य अनिता प्रजापति और गौरव गुप्ता ने कहा कि अभी से ही गर्मी बहुत बढ़ गयी है और ये आगे और भी बढ़ जाएगी ऐसे में बच्चो के लिए टीन से बने क्लास रूम बैठ पाना मुश्किल है इसलिए हमने ठण्डी हवा वाला कूलर देने का मन बनाया
सभी बच्चे कूलर देख कर बहुत ही खुश हुए
साथ ही हमने सबको मास्क लगा कर रखने और वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया
सरोज शर्मा और अंकित शंखधर ने कहा कि,हम हमेशा ही इन जरूरमंद बच्चो के पास आते रहते है जैसे ही इन बच्चो को पढ़ाने वाली अध्यापिका पिंकी ने हम्हे सूचित किया कि अगर कूलर का इंतज़ाम हो जाये तो गर्मी से बच्चो को कुछ राहत मिल जाएगी इसलिए नया कूलर खरीद कर दिया गया
प्रतुष्य कुमार और राजीव टंडन से कहा कि ग्रीष्म ऋतु अपने चरम अवस्था मे आ चुकी है पारा इतना ज्यादा होता है कि घर से निकलने में भी दिक्कत होती है हमने बच्चो को कूलर को साफ कैसे रखा जाए ये भी बताया
सदस्यो ने इस नेक कार्य मे सहयोग करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद किया
हमने बच्चो को धूप में न निकलने की सलाह दी साथ ही ज्यादा पानी पीने के फायदे भी बताए
ग्रुप में अनिता ,जितेंद्र गोस्वामी,सुनील सचदेव, अनिल ,रंजीत सिंह ,अध्यापिका पिंकी ,अंकित शंखधर,गौरव मित्तल,अमनप्रीत,अमरजीत राठौर, ,सरोज शर्मा,राजीव टंडन,गौरव गुप्ता ,सुरेंदर सिंह,के.डी.शुक्ला आदि कई लोग जुड़े है