रूसी सेना ने यूक्रेन में मेयर को किया किडनैप, जेलेंस्की बोले- ISIS जैसा काम
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध को आज 17वां दिन है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. यूक्रेन भी झुकने को तैयार नहीं है. दुनिया के कई देशों ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं, इसके बाद भी रूसी सैनिक यूक्रेन पर बम बरसाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर के मेयर इवान फेडोरोव का रूसी सेना द्वारा अपहरण कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि मेयर फेडोरोव ने रूसी सेना की मदद करने से इनकार कर दिया था. वहीं इस घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण लोकतंत्र के खिलाफ एक युद्ध अपराध है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सभी लोकतांत्रिक देशों में 100% लोग इसके बारे में जानेंगे और फिर इसका विरोध करेंगे.
गौरलतब है कि रूस 17 दिनों से लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. मारियूपोल शहर के मेयर ने दावा किया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में सिर्फ शहर में ही हजारों नागरिकों की जान गई है. उन्होंने दावा किया कि मारियूपोल में 12 दिनों तक नाकेबंदी और गोलाबारी के दौरान 1,582 नागरिक मारे गए हैं.
इसके साथ ही यूक्रेन में रूस की ओर से हमले को लेकर 41 देशों ने इंटरनेशनल कोर्ट में रूस का विरोध करने का फैसला लिया है. जापान और उत्तर मैसेडोनिया रूस के सैन्य आक्रमण के कारण अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में रूस के खिलाफ यूक्रेन के मुकदमे में शामिल हो गए हैं.