रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने गर्मी से राहत के लिये लगवाया वाटर कूलर
0 मई, ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा अमीचंद इंटर कॉलेज, कासना में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए स्वच्छ व शीतल जल हेतु वाटर कूलर लगाया गया।
क्लब अध्यक्ष रो0 विजय शर्मा ने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक द्विवेदी जी ने क्लब से बच्चों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने हेतू वाटर कूलर लगवाने का आग्रह किया था। जिसे क्लब के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर वाटर कूलर का प्रबंध कर कॉलेज को उपलब्ध करा दिया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के असिस्टेंट गवर्नर रो0 के के शर्मा ने फीता काटकर वाटर कूलर को छात्र छात्राओं को समर्पित किया।
इस अवशर पर विजय वशिष्ठ, के के शर्मा, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, एम पी सिंह, अतुल जैन, शैलेष वार्ष्णेय, CA ऋषि अग्रवाल, एडवोकेट सुशील भाटी एडवोकेट, अरविन्द भाटी, आशुतोष अग्रवाल, रणजीत सिंह व कॉलेज से महेश प्रताप सिंह, अनीता भाटी व छात्र छात्रायें उपस्थित रही।