ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा सनेटरी पेड डिस्पेंसर मशीन मिहिरभोज बालिका इण्टर कॉलेज दादरी में लगायी गयी
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा सनेटरी पेड डिस्पेंसर मशीन सोमवार को मिहिरभोज बालिका इण्टर कॉलेज दादरी में लगायी गयी ।कॉलेज में लगभग 1400 छात्राए शिक्षा प्राप्त करती हे। छात्राओ को कोई परेशानी न हो इसलिए कॉलेज में क्लब द्वारा मशीन लगायी गयी हे । क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , कपिल गुप्ता, अशोक सेमवाल, सुमन भाटी (प्रधानाचार्य), देवेंद्र देवी, वंदना चौधरी , रिंकू कुमार , महकार सिंह आदि उपस्थित रहे।