खेलमनोरंजन

रिंकू सिंह ने बड़े बड़े दिग्गजों को पछाड़ा, बने इस मामले में सीजन में नंबर वन

Knight Riders बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में वरुण चक्रवर्ती के बाद एक और खिलाड़ी चर्चा में है। मिडल ऑर्डर की सनसनी रिंकू सिंह नाम है इसका। पारी को कैसे ठहर कर खेलना है कब चौका जड़ना है और कब एक ओवर को टारगेट कर बॉल को किल करना है इस विधा के मालिक बनकर उभरे हैं आईपीएल 2023 के ये सुपर स्टार।

47वें मैच में केकेआर की डगमगाती पारी को धमाकेदार छक्कों से ऐसा सम्भाला कि ऑरेंज कैप की दौड़ में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब तक 10 मैच में 316 रन जड़ चुके हैं और अपनी टीम के वेंकटेश अय्यर को पछाड़ चुके हैं। वेंकटेश ने 10 मैचों में 303 रन बनाए हैं।

धोनी को भी पछाड़ा

रिंकू ऑरेंज कैप के नजदीक ही नहीं पहुंचे बल्कि उन्होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कराया है। वो IPL 2023 के डेथ ओवर्स (17वें ओवर से 20 ओवर तक) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के डेथ ओवर्स में अभी तक 161 रन बनाए हैं। इस सीजन के डेथ ओवर्स में अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने 72 रन और आंद्रे रसेल ने 80 रन बनाए हैं।

गुजरात जाइंट्स को बल्ले से किया खामोश

गुजरात जाइंट्स की जीत लगभग पक्की थी। आखिरी ओवर में नाइटराइडर्स को 29 रन चाहिए थे। यश दयाल गेंद डाल रहे थे। पहली बॉल उमेश यादव ने खेली और बैटिंग एंड पर रिंकू को भेज दिया। GT आश्वस्त थे कि जीत उनकी ही होगी लेकिन फिर 5 छक्कों का ऐसा पंच लगा कि मुंह खुला का खुला रह गया और 204 रनों का बड़ा सा स्कोर बौना साबित हो गया। इसके साथ ही अपने साथ टीम का भी रुतबा बुंलद किया।

फिर खेली वीर पारी

रिंकू सिंह हैदराबाद के खिलाफ भी उसी रौ में दिखे। एक समय भरभरा कर ढह रहे केकेआर के किले को सम्भाल लिया। 47वें मैच में कप्तान नीतीश राणा का साथ निभाया और 171 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 35 गेंदों पर 3 छ्क्के जड़ धुंआधार 46 रनों की पारी खेली।

खास रिंकू

10 मैचों में 316 रन बनाकर रिंकू सिंह इस सीजन में केकेआर के टॉप स्कोरर बन गए हैं। वेंकटेश अय्यर पीछे छूट गए हैं। औसत की बात करें तो 4 मैच में नाबाद रहते हुए 52.66 की औसत से इन्होंने रन जड़े जिसमें 2 अर्द्धशतकीय पारी भी शामिल है। जांबाज बल्लेबाजी की वजह से रिंकू ऑरेंज कैप की दौड़ में 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

ऑरेंज कैप में कौन कहां?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के फाफ डु प्‍लेसी (466 रन)शीर्ष स्‍थान  पर बरकरार हैं। 428 रनों के साथ राजस्‍थान रॉयल्‍स के यशस्‍वी जायसवाल दूसरे और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के डेवोन कॉनवे 414 रनों संग तीसरे स्‍थान पर हैं। RCB के विराट कोहली (364 रन) के साथ चौथे, CSK के ऋतुराज गायकवाड़ (354 रन)पांचवें और गुजरात जाइंट्स के शुभमन गिल (339 रन) छठे स्‍थान पर बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights