अपराधउत्तर प्रदेश
तंबाकू को लेकर हुई कहासुनी पर दुकानदार की भाला घोंप कर की हत्या, तीन भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के कुरथल गांव में दुकानदार राजबीर कश्यप से तंबाकू को लेकर हुई कहासुनी होने पर ग्राहक ने भाला घोंप दिया। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने तीन भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज की है। दुकानदार राजबीर कश्यप (48) शनिवार रात अपनी परचून की दुकान पर बैठा था। गांव के दो-तीन युवक उसके पास आए और तंबाकू मांगने लगे। तंबाकू लेने के बाद किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने घर गया और भाला लेकर आया। इसके बाद राजबीर कश्यप को भाला घोंप दिया और भाग गया। परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां देर रात राजबीर की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने गांव के ही रहने वाले तीन भाइयों टिल्लू, दीपक और मंगू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।