10वीं के छात्र की पीटकर की हत्या, चार सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली। बहन पर टिप्पणी का विरोध करने पर रविवार शाम 10वीं के छात्र की पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र के मामा ने गांव के ही चार सगे भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला यह 15 वर्षीय यह किशोर शाम को घर से घूमने निकला था, तभी यह वारदात हुई। छात्र के मामा ने बताया कि बस्ती में घूमते हुए उनके भांजे को एक युवक मिला। युवक ने कहा, वह उसकी बहन को चाहता है। उनके भांजे ने इस पर एतराज जताया तो आरोपी युवक ने मारपीट शुरू कर दी।
बहस बढ़ी तो आरोपी ने अपने तीन सगे भाइयों को भी बुला लिया। चारों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गया। यह देखकर चारों आरोपी भाई फरार हो गए। परिजन किशोर को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी भाई अभी हाथ नहीं आ सके हैं। पुलिस को पता चला है कि आरोपी व उसके भाई इलाके में दबंगई और लड़कियों पर टिप्पणी करते रहते हैं। पहले भी उनके खिलाफ इस तरह की शिकायतें आती रही हैं, मगर उनके घरवाले ही उन्हें शह देते हैं आरोपियों ने पहले भी इंस्टाग्राम पर लड़की का फोटो डालकर कुछ खुराफात की थी। इसकी वजह से छात्र का इन लोगों से अंदरखाने मनमुटाव चल रहा था। मौका देखकर उन्होंने उस पर हमला कर दिया।