ग्रेटर नोएडा
शहीद दरियाव सिंह चौक पर दीप जलाकर व झंडा फहरा कर शहीदों की शहादत को याद किया
गौतम बुध नगर के जुनैदपुर गांव के शहीद दरियाव सिंह नागर को याद करते हुए आजादी की पूर्व संध्या पर शहीद दरियाव सिंह चौक पर दीप जलाकर व झंडा फहरा कर शहीदों की शहादत को याद किया
शहीद दरियाव सिंह नागर समिति के अध्यक्ष सुनील प्रधान ने बताया 1857 ई० की क्रांति में जुनेदपुर के शहीद दरियाव सिंह नागर द्वारा अंग्रेजों से लोहा लेते हुए काले आम पर फांसी दी गई ऐसा बताया जाता है की शहीद दरियाव सिंह नागर का भय इतना था कि अंग्रेजी सेना बिलासपुर क्षेत्र में आने की हिम्मत नहीं कर पाते थे । दरियाव सिंह नागर को फांसी देने के बाद जुनेदपुर गांव को ब्रिटिश सेना द्वारा पूर्णता तबाह कर दिया गया था ।