ग्रेटर नोएडा
पंजीयन शिविर/ सेमीनार का आयोजन ओमेक्स ट्रेड सेंटर कमर्शियल बेल्ट अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा में किया
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुक्रम में राज्य कर विभाग खंड-2 गौतम बुध नगर द्वारा दि. 01-09-2022 को एक पंजीयन शिविर/ सेमीनार का आयोजन ओमेक्स ट्रेड सेंटर कमर्शियल बेल्ट अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा में किया गया ।
सीटीओ खण्ड 2 कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया शिविर में जी.एस.टी. पंजीकरण के लाभों / कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को समाधान योजना की सुविधाओं / रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रियाओं से व्यापारियों को अवगत कराते हुए पंजीयन लेने के लिए प्रेरित किया गया शिविर में स्थानीय अधिवक्ताओं / स्थानीय व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।