अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भाई से की गई 93,980 रुपये की ठगी, पढ़िए पूरी खबर
दिल्ली- एनसीआर। साइबर अपराध थाना पश्चिम क्षेत्र में जालसाज ने कस्टमर केयर सर्विस के नाम पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भाई (सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल) से 93,980 रुपये की ठगी की है। जालसाज ने डेबिट कार्ड का नंबर व ओटीपी भी मांगा। शक होने के कारण पीड़ित ने नंबर नहीं दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पालम विहार स्थित अंसल सोसाइटी निवासी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जमीर उद्दीन शाह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के मसूरी में आवास के लिए बुकिंग डॉट काम पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है जिसमें उन्हें टैक्स के रूप में रिफंड करना था।
इसके लिए उन्होंने गूगल पर बुकिंग डॉट काम का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। इस नंबर पर कॉल करने के बाद उनसे 9,398 रुपये का भुगतान यूपीआई के माध्यम से करने को कहा गया तो उन्होंने भुगतान कर दिया, लेकिन पुष्टि नहीं होने पर इसी नंबर पर फिर से संपर्क किया गया तो उसने फिर से भुगतान करने का आग्रह किया।
इसी तरह एक मार्च को ही छह बार में कुल 93,980 रुपये का भुगतान कर दिया। छह बार भुगतान करने के बाद भी रकम बुकिंग डॉट कॉम पर जमा नहीं हुई तो उन्होंने दोबारा उसी नंबर पर संपर्क किया।
इसके बाद नंबर पर बात करने वाले व्यक्ति ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल से डेबिट कार्ड नंबर और उसका पिन मांगा। पीड़ित को संदेह हो गया कि किसी जालसाज ने धोखाधड़ी करके उनसे 93,980 रुपये की ठगी कर ली है।