भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा दोपहर 12 बजे पहुँचेगी कुलेसरा
बंधुवर कल दिनांक छब्बीस दिसंबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा दोपहर 12 बजे कुलेसरा पहुँचेगी वहाँ पर एक जनसभा का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री बागपत सांसद डॉक्टर श्री सत्यपाल सिंह जी उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री श्री अशोक कटारिया जी गन्ना विकास मंत्री श्री सुरेश राणा पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद गौतमबुद्ध नगर मान्य श्री डॉक्टर महेश शर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जनविश्वास यात्रा कुलेसरॉ सूरजपुर T पॉइंट मलकपुर गोल चक्कर मोजर बियर गोलचक्कर LG गोलचक्कर जगत फ़ार्म परी चौक कासना बिलासपुर दनकौर रबुपुरा ज़ेवर जहाँगीरपुर तक जनविश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा उसके बाद जनविश्वास यात्रा जनपद बुलंदशहर के लिए रवाना हो जाएगी मीडिया मित्रगण विशाल जनसभा एवं जनविश्वास यात्रा की विस्तृत जानकारी एवं कवरेज करने के लिए दोपहर 1 बजे पहुँचें आप सादर आमंत्रित निमंत्रित हैं निवेदक भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी एवं जिला मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर आर्य संपर्क सूत्र 9540101058