खेलमनोरंजन

विराट समेत इन खिलाड़ियों को IPL 2022 के लिए RCB ने किया रिटेन, जानिए कोहली को मिली कितनी रमक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी आईपीएल 2022 से पहले बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल खिताब जीतने का इंतजार कर रही यह टीम अगले सीजन से नए कप्तान के साथ उतरेगी. हालांकि आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन करने का फैसला किया है. कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं ऐसे में वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में ही दिखेंगे. मैक्सवेल और सिराज को कप्तानी मिलने की संभावना काफी कम है. ऐसे में आरसीबी को मेगा ऑक्शन के दौरान कप्तानी लायक खिलाड़ी लेना होगा. टीम ने किसी भी युवा चेहरे पर दांव नहीं खेला है. टीम को अपने खिताबी सूखे को खत्म करने का इंतजार भी है.

पहले माना जा रहा था कि देवदत्त पडिक्कल को टीम साथ रख सकती है. लेकिन उन्हें भी रिलीज कर दिया गया है. पडीक्कल पिछले दो सीजन से टीम का मुख्य हिस्सा हैं और अपनी काबिलियत से प्रभावित कर चुके हैं. मगर आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में जाने दिया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी नहीं रखा है. बताया जाता है कि चहल के साथ पैसों की बात नहीं बनी. इस वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया. वे सात-आठ साल से टीम का हिस्सा थे. चहल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में गिने जाते हैं. इसके अलावा आरसीबी ने काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी को भी रिलीज कर दिया जबकि आईपीएल 2021 से पहले ही उन्हें 14 करोड़ के आसपास की रकम में लिया था.

आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

विराट कोहली- टीम का मुख्य चेहरा रहेंगे. कप्तानी छोड़ चुके हैं लेकिन आरसीबी की ब्रैंड वेल्यू में उनका बड़ा योगदान है. इस बार कोहली को 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. पहलेक कोहली 17 करोड़ रुपये लेते थे.

ग्लेन मैक्सवेल- आईपीएल 2021 में टीम के लिए ऑलराउंड खेल दिखाया है. इसके चलते आरसीबी ने भरोसा जताया. इन्हें 11 करोड़ रुपये मिलेंगे.

मोहम्मद सिराज- टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. पिछले दो सीजन में फ्रंटलाइन गेंदबाज बनकर उभरे हैं. सिराज को सात करोड़ रुपये मिलेंगे.

आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, केएस भरत, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, फिन एलन, पवन देशपांडे, डेन क्रिस्चियन, एडम जैंपा,अक्षदीप नाथ, सुयश प्रभुदेसाई, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, जॉर्ज गार्टन, स्कॉट कुगलइन, टिम डेविड, वानिंदु हसारंगा, केन रिचर्डसन.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights