अपराध
नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
मैनपुरी। थाना बरनाहल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सीएमओ ऑफिस में तैनात जिला डाटा मैनेजर पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। कहा, आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता आ रहा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व डाटा मैनेजर ने महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बरनाहल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वर्ष 2017 में सीएमओ ऑफिस के एक बाबू ने उन्हें वहां तैनात जिला डाटा मैनेजर से मिलवाया था। कहा था कि वह उनकी नौकरी लगवा देंगे। जिला डाटा मैनेजर ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने की बात कहते हुए उन्हें अपने स्टेशन रोड स्थित घर पर बुलाया। वहां उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया।