नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म, वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल

ग्वालियर से इंदौर तक पीछा कर ब्लैकमेल करता रहा युवक, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश। ग्वालियर में एक महिला कर्मचारी को नौकरी का झांसा देकर होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर में ब्यूटी सैलून में कार्यरत 38 वर्षीय महिला से एक युवक ने पहले दोस्ती की और फिर उसे बेहतर नौकरी का प्रस्ताव देकर सिटी सेंटर स्थित एक होटल में बुलाया। महिला के होटल पहुंचने पर आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक ऑफर की, जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया गया था। कोल्डड्रिंक पीने के बाद महिला बेसुध हो गई, और होश में आने पर उसने खुद को संदिग्ध अवस्था में पाया।
आरोप है कि इसी दौरान युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। घटना के बाद महिला भयभीत होकर इंदौर चली गई और आरोपी से संपर्क तोड़ दिया।
लेकिन वर्ष 2023 में आरोपी इंदौर पहुंचा और महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक बार फिर होटल में मिलने बुलाया। वहां भी उसने महिला के साथ जबरदस्ती की। इसके बाद वह लगातार महिला को वीडियो और फोटो के जरिए ब्लैकमेल करता रहा और पैसों की मांग करता रहा। जब महिला ने और पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसकी अश्लील सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने इंदौर में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।