कार में किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, तीन दिन बाद परिजनों को दी घटना की जानकारी
पिता ने कराई रिपोर्ट दर्ज
कानपुर। युवक ने किशोरी से कार में दुष्कर्म किया। साथ ही धमकाया कि घटना के बारे में किसी को बताया तो परिजनों को जान से मार देगा। नए साल का जश्न मनाने के बहाने कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी युवक गोविंदनगर थानाक्षेत्र निवासी किशोरी को बिठूर ले गया। जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। व्ही किसी को बताने पर परिजनों को जान से मरने की धमकी भी दी। दहशतजदा किशोरी तीन दिन तक घटना को छिपाए रही। रविवार देर शाम जानकारी मिलने पर पिता ने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
गोविंदनगर थानाक्षेत्र निवासी इंटर की छात्रा के घर से कूछ दूर पर भोगनीपुर निवासी अवधेश दिवाकर की बहन का घर है। करीब डेढ़ साल पहले बहन के घर आने-जाने के दौरान अवधेश की किशोरी से मुलाकात हुई थी। मोबाइल नंबर की अदला-बदली के बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया। परिजनों के मुताबिक एक जनवरी की शाम को नए साल का जश्न मनाने के बहाने अवधेश कार से उसे साथ बैठाकर बिठूर ले गया।
रास्ते में कई जगह उसने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। उसने विरोध किया तो गुस्साए युवक ने कार को अंधेरे व सुनसान इलाके में खड़ाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। धमकाने के बाद वह छात्रा को घर के पास छोड़ कर भाग निकला। गोविंदनगर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अवधेश दिवाकर की तलाश की जा रही है।