समझौता न करने पर दुष्कर्म पीड़िता के भाई को पीटा, गुजरात से सोमवार को ही आया था घर
एटा। थाना मारहरा क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व एक किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। सोमवार को किशोरी का भाई गुजरात से लौटा तो आरोपियों ने मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाया, न मानने पर मंगलवार को पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उधर, पुलिस ने आरोपी पक्ष के साथ ही युवक पर भी शांति भंग के तहत कार्रवाई कर दी।
पीड़िता के भाई ने बताया कि वह बहन के साथ हुई वारदात के समय गुजरात स्थित अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार को लौटा तो शाम के समय आरोपी घर पर आ गए। मुकदमे में समझौता करने के लिए दबाव बनाया।
जब फैसला करने से मना कर दिया तो आरोपी धमकी देकर चले गए। आरोप है कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे गली से निकल रहा था तभी पुष्पेंद्र, सत्यप्रकाश, सुरेंद्र और बबलू समेत 10-12 महिला-पुरुषों ने पकड़ लिया और लात-घूसों से पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस आरोपियों के साथ मुझे भी पकड़ कर थाने ले गई। पीड़िता के परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे ही बेटे को पीटा गया और उसका ही पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। शांतिभंग के आरोप में पांच लोगों पर कार्रवाई की गई है। पूर्व में दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।