नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
कानपुर। सीसामऊ थाने में एक युवती ने दुष्कर्म, फिर शादी और अब घर से निकालने का आरोप लगाकर पति और ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरीब चौकी इलाके में रहने वाली युवती के मुताबिक, वर्ष 2014 में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात सैनिक पार्क निवासी अनुराग यादव से हुई थी। उसने घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म किया।
अश्लील वीडियो भी बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुई कई बार शारीरिक संबंध बनाए। एक नवंबर 2015 को गर्भवती होने पर उसके घर गई और वहीं रहने लगी। इसके बाद जबरन गर्भपात करा दिया। शादी न करने पर आत्महत्या की धमकी देने पर अनुराग ने 22 जून 2024 को आर्य समाज मंदिर मेस्टन रोड में शादी कर ली। सात जुलाई 2024 को फिर से गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिला दी और अब घर से निकाल दिया।