आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 14 अप्रैल को अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। एनिवर्सरी पर कपल को साथ में बांद्रा वाले घर के बाहर देखा गया था। कपल इस दौरान कैजुअल आउटफिट में नजर आया था। कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। रणबीर और आलिया ने अपने एनीवर्सरी पर पैपराजी से भी बातचीत की थी।
रणबीर ने कुछ दिन पहले कहा था कि मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा हसबैंड नहीं हूं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि रणबीर ने आलिया को एनीवर्सरी पर क्या गिफ्ट दिया तो हम आइए बताते हैं।
रणबीर ने गिफ्ट किया लाखों को तोहफा
रणबीर कपूर को कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट पर चैनल बैग के साथ देखा गया था। एक्टर ने एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को पिंक कलर का स्लिंग बैग दिया था। इस हैंडबैग की कीमत 12, 250 अमेरिकी डॉलर है जिसकी भारतीय रुपये में करीब 10 लाख रुपये की कीमत है। एनिवर्सरी के खास मौके पर आलिया ने पैपराजी के सामने रणबीर को किस किया था। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। एक्ट्रेस का ये अंदाज यूजर्स को पसंद नहीं आया था। लोगों ने आलिया को जमकर ट्रोल किया था।
एनीवर्सरी पर आलिया ने शेयर की अनसीन फोटो
एनिवर्सरी के खास मौके पर आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ अनसीन फोटो शेयर की थी। एक फोटो में रणबीर और आलिया के हल्दी फंक्शन की फोटो है। दूसरी फोटो में रणबीर और आलिया के वेकेशन की तस्वीरें है। रणबीर और आलिया ने पिछले साल दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शादी की थी। एक्ट्रेस ने पिछले साल नंवबर महीने में बेटी राहा को जन्म दिया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर एनिमल की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। आलिया भी जल्द अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगी।