19 साल की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया 2023 का ताज अपने नाम कर लिया है. नंदिनी (Nandini Gupta) राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं.पिछले साल की मिस इंडिया रहीं सिनी शेट्टी ने उन्हें ताज पहनाया. नंदिनी के बाद श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप और स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. नंदिनी इसके बाद मिस वर्ल्ड (Miss World) के अगले संस्करण के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ का आयोजन मणिपुर में किया गया था. इसमें 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
कार्तिक आर्यन ने दी बधाई
‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ के आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री अनन्या पांडे समेत कई हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ के विजेताओं की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी.