जयपुर। तमिलनाडु में आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस हादसे में जनरल रावत उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य 11 जवानों की जान गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को यह घोषणा की।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “राज्य सरकार ने राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देने का फैसला किया है। कुलदीप सिंह कुन्नूर (तमिलनाडु) हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है।”
स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर के सह-पायलट थे।