राष्ट्रीय

दिल्ली पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: कई राज्यों और हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा ने सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश किया, यात्रा आज दिल्ली में 23 किलोमीटर का सफर तय करेगी और फिर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर लाल किले में समाप्त हो जाएगी. इसके बाद यात्रा में 9 दिनों का ब्रेक होगा और फिर 3 जनवरी से दोबारा यात्रा शुरू होगी.

राहुल गांधी की यात्रा सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आश्रम चौक पहुंचेगी और शाम 4 बजकर 30 मिनट पर लाल किला में समाप्त होगी. यात्रा की वजह से आज दिल्ली के कई रास्तों में भयंकर जाम के हालात बन सकते हैं, जिससे निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एजवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक हैवी ट्रैफिक होने की वजह से बाइपास से जानें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

इन रास्तों पर यातायात होगा प्रभावित

भारत जोड़ो यात्रा के कारण बदरपुर फ्लाईओवर, प्रह्लादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूजगज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग/जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग, मथुरा रोड/ शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, Q-प्वाइट, R/A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक, शांति वन चौक, नुक्कड़ फैज बाजार, मीठापुर चौक, एम्स सहित कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

3 जनवरी से शुरू होगी यात्रा

9 दिनों के आराम के बाद 3 जनवरी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर शुरु होगी. यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी और फिर हरियाणा होते हुए पंजाब और जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights