मुजफ्फरनगर में इनामी असलाह तस्कर दबोचा, चार पिस्टल बरामद, साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तमंचा फैक्टरी के मुकदमे में वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी अपराधी को चार देशी पिस्टलों व कारतूसों के समेत गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को भोपा पुल के पास से महमूदनगर निवासी नईम पुत्र अमीर हसन को गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से रथेडी का रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले काफी समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था। वह एक अवैध पिस्टल 25 हजार रुपए में बेचता था। आरोपी के पास से चार देशी पिस्टल, मोबाइल, नकदी व दस कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी तमंचा फैक्टरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके दो साथी पकड़े गए थे। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके गैंग में कई अन्य लोग भी शामिल है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।