मुंबई. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम हो चुका है. पोस्टमार्टम के बाद तुनिशा का शव अस्पताल में रखा गया है. बता दें तुनिशा शर्मा ने शनिवार को कथित तौर पर सीरियल के सेट पर सुसाइड कर लिया. तुनिशा अपने को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में मृत पाई गई थीं. लोगों का कहना है कि तुनिशा ने सुसाइड किया है, हालांकि उनके घरवाले यह मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. तुनिशा के घरवालों ने शीजान के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें, शीजान खान के मेकअप रूमें तुनिशा शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला हुआ था. पुलिस के आने से पहले ही उनके शव को सेट पर मौजूद लोगों ने हटा दिया था. सेट पर मौजूद लोगों पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह बिल्कुल नॉर्मल थीं. उन्होंने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. तुनिशा की कथित आत्महत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस कर रही है अलग-अलग एंगल से जांच
तुनिशा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा. फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, तुनिशा शीजान खान के मेकअप रूम के वॉशरूम गई थीं. काफी देर तक वह नहीं आईं तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया.
शीजान खान के खिलाफ धारा 306 के मामला
पुलिस सेट पर मौजूद लोगों, तुनिशा के परिवार और करीबियों से बयान ले रही है. इन बयानों के आधारों पर शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है. शीजान की आज कोर्ट में पेशी होनी है. उनपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत- आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.