थाना सेक्टर 39 पुलिस ने ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बोटेनिकल गार्डेन बस स्टैण्ड के पास से चार शातिर ठगों मनीष पुत्र राजनेतिक पासवान निवासी ई 479 निकट गोरमेन्ट्स बोयज सैकेन्डरी स्कूल नंबर 3 बवाना थाना नरेला दिल्ली, अशरफ पुत्र मो मुन्ना मकान नंबर एफ 923 निकट सीआरपी कैम्प जेजे कालोनी बवाना थाना नरेला दिल्ली, तनवीर पुत्र अलीम अंसारी निवासी डी ब्लाक 1117 निकट नंबर 2 स्कूल जेजे कालोनी बवाना थाना नरेला दिल्ली, मौहम्मद नसीम उर्फ वासी पुत्र मौ मन्जूर निवासी मकान नंबर ए 1192 शोएब का मकान जेजे कालोनी बवाना थाना नरेला दिल्ली को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, दो बैग,पाँच गड्डी कागज की जिनके उपर 500 रूपये का असली नोट लगे हुए और 15000 रूपये नगद बरामद किए हैं।अभियुक्तों द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सक्रिय होकर सीधे साधे व्यक्तियों को अपनी मजबूरी दिखाकर कागज की गड्डी के ऊपर 500 रूपये का नोट लगाकर व्यक्तियों को अपने विश्वास में लेकर उनके एटीएम व एटीएम का पासवर्ड व मोबाइल लेकर चोरी कर लेते हैं तथा एटीएम व फोन-पे से रूपये निकाल लेते हैं। अभियुक्तगण कागज की गडडी बनाकर उसके ऊपर 500-2000 हजार का नोट लगाकर व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर विश्वास में लेकर लालच देकर धोखाधडी से एटीएम कार्ड व पासवर्ड व मोबाईल फोन, नगदी कैश चोरी करके भाग जाते हैं। बस स्टेण्ड, मैट्रो स्टेशन, व भीड भाड क्षेत्रों में जाकर अलग अलग ग्रुप बनाकर व्यक्तियों से ठगी करते है। दिल्ली में स्थिति ग्राम बवाना थाना नरेला दिल्ली के लगभग 80-90 लोग अलग अलग ग्रुप बनाकर दिल्ली,गुडगाव,नोएडा, गाजियाबाद (एनसीआर) क्षेत्र में ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।नोएडा पुलिस ने यात्रियों / व्यक्तियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जैसे कभी भी किसी अंजान व्यक्तियों की बातों में आकर अनावश्यक मदद न करें।अपना मोबाईल फोन किसी भी अंजान व्यक्ति को न दें। ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचे रहें। एटीएम व मोवाईल का पासवर्ड किसी अंजान व्यक्ति को न बतायें। एटीएम से रूपये निकालते समय किसी भी अंजान व्यक्ति को आप पास खड़ा न होने दें।