अपराधउत्तर प्रदेश
संबंध बनाने से मना करने पर अश्लील फोटो की वायरल, जांच में जुटी पुलिस
मैनपुरी। थाना करहल क्षेत्र की रहने वाली महिला को गांव के रहने वाले शोहदे परेशान कर रहे हैं। संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं, जब मना किया तो पति के साथ अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दिया। सोमवार को पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है। एसपी को शिकायत देने आई महिला ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों ने उनके व पति की कुछ अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। इसके बाद कहा कि हमारे साथ संबंध बनाओ, नहीं तो वह फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। जब महिला ने मना किया तो आरोपी ने पति के साथ गाली-गलौज की, उनके अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दिए।
जब पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी तमंचा की बट से पिटाई की। महिला ने आरोप लगाया कि जान से मारने की नीयत से फायर भी किया। धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो गांव में नहीं रहने देंगे। जब वह थाने शिकायत करने गईं तो वहां एक आरक्षी ने गाली गलौज करते हुए भगा दिया। उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। एसपी ने महिला की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।