अपराध

अवैध संबंधों का शक में पत्नी की हत्या की, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामफल में रविवार को पूर्व प्रधान रामजीलाल के बेटे की पत्नी का शव भूसे के ढेर में दबा हुआ मिला। मृतका के बच्चों ने मां की हत्या का आरोप अपने पिता पर लगाया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सिर व चेहरे पर रॉड से पीटने के निशान मिले है। खून से सना आलाकत्ल रॉड भी पुलिस ने भूसे से बरामद कर लिया है। फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामफल निवासी 45 वर्षीय अनीता की शादी करीब 24 वर्ष हेमंत कुमार से हुई थी।

मायका आगरा के अकोला क्षेत्र के गांव जैतू की गढ़ी में है। परिवार में दो बेटी और दो बेटे हैं। बेटे उदयभान ने बताया कि घर से करीब 200 मीटर दूरी पर प्लॉट है। उसी में पशुओं का भूसा भरा रहता है। रविवार को वह पशुओं के लिए भूसा लेने गए तो उन्हें मां का शव उसे दबा हुआ मिला। उदयभान के अनुसार उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, इंस्पेक्टर फरह कमलेश सिंह मय फील्ड यूनिट टीम के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका के बच्चों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि शुक्रवार को हेमंत और अनीता में लड़ाई हुई थी। उसी शाम से अनीता लापता थी। हेमंत को बाइक लेकर जाते हुए उसके बच्चों ने देखा था। बेटे उदयभान ने पुलिस को बताया कि मां के संबंध में रिश्तेदारी में पता किया। वहां भी वह नहीं पहुंची थीं। इससे पूर्व भी अकसर झगड़ा होने पर माता-पिता बिना बताए रिश्तेदारी में चले जाते थे।

उसी को ध्यान में रखते हुए मां के लापता होने की पुलिस को तत्काल नहीं दी गई थी। शनिवार तक जब रिश्तेदारियों में भी उनका सुराग नहीं लगा तब शाम को ओल चौकी पर जाकर माता-पिता के लापता होने की सूचना दी थी। आरोप है कि पिता हेमंत कुमार ने मां की रॉड से पीटकर हत्या की है। शव भूसे के ढेर में छिपाकर फरार हो गए। सीओ श्वेता वर्मा के अनुसार मामले में मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights