पटना। अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फतुहा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाहचक गांव की है। मृतक की पहचान राजकिशोर कुमार (60) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाँच में जुट गई।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि राज किशोर कुमार अपने घर में ही किराना दुकान चलाते थे। प्रतिदिन की तरह वह आज गुरूवार को भी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और राजकिशोर कुमार को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं उनके परिवार के लोग वहां जुट गए। खून से लथपथ राजकिशोर को देख परिजनों ने आनन फानन में उन्हें फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने राजकिशोर कुमार को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले को ले छानबीन में जुटी है। मृतक के शब को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है । जल्द ही मामले को ले कर उद्भेदन किया जाएगा।