अपराधउत्तर प्रदेश
युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश। कासगंज में सोमवार की सुबह टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। खबर फैली तो घर में लोगों की भीड़ लग गई। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
सूचना पर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभी परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर अभियोग दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।