दिल्ली। नरेला इलाके में रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार रात एक दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन बदमाश चाकू से हमला कर फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त गांव मंडोरा, सोनीपत, हरियाणा निवासी सुमित (24) के रूप में हुई है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि लामपुर बॉर्डर के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने दिव्या खत बीज की दुकान के मालिक पर चाकू से हमला कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आस पास के लोग घायल सुमित को लेकर राजा हरिशचंद अस्पताल जा चुके थे।
अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। छानबीन के दौरान पता चला कि सुमित घटना के समय दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान तीन बदमाश एक बाइक से वहां पहुंचे और दुकान में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। एक आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से कई साक्ष्य हासिल किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि सुमित का एक आरोपी के साथ रुपये के लेन-देन में विवाद चल रहा था।