हरियाणा। जींद के नरवाना बस स्टैंड के पास एक 18 वर्षीय छात्र की तेजधार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी गई। जिस समय हत्या की गई, छात्र कोचिंग सेंटर से बाहर निकला था। उसी समय कई युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें दो अन्य छात्र भी घायल हुए हैं। गांव ढाकल निवासी 18 वर्षीय आर्य नरवाना बस स्टैंड के पास एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिए आता था। सुबह वह कोचिंग सेंटर में गया था। शाम को लगभग चार बजे जब वह कोचिंग सेंटर से बाहर निकला तो उसे कुछ युवक मिले। उन्होंने युवकों से पूछा कि तुम में से आर्यन कौन है।
आर्यन ने कहा कि वह है, उसी वक्त तेजधार हथियारों से सात-आठ युवकों ने उस पर वार करने शुरू कर दिए। उसके बचाव के लिए जब दो साथी आए तो वह भी घायल हो गए। तेजधार हथियारों से आर्यन लहुलूहान हो गया और वहीं गिर गया। लोगों व उसके साथियों ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरवाना शहर थाना प्रभारी कुलदीप ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिंक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को काबू कर लिया जाएगा।