हरियाणा। जींद के सफीदों में पत्नी और बेटी की हत्या कर शव बाथरूम में छिपाने की वारदात से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे ने पूरी योजना से हत्याकांड को अंजाम दिया है। हत्या के लिए न सिर्फ किराये का मकान लिया, बल्कि चालाकी से अपना पहचान पत्र नहीं दिया। इसके बाद हत्या कर बाथरूम में शव छिपाए, और बदबू न फैले इसके लिए शव कई कपड़ों में लपेटे। पुलिस के मुताबिक, महिला और बेटी की हत्या के बाद आरोपी ने दोमंजिला मकान के नीचे के बाथरूम में जानबूझकर शव छिपाए। क्योंकि, नीचे के बाथरूम का वेंटिलेशन ऊपर की तरफ था। ऊपर हवा चलने के कारण आस पास रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की दुर्गंध महसूस नहीं हुई।
पुलिस की मानें तो हत्यारे ने वारदात के लिहाज से ही इस घर को चुना था। वजह, इस घर के दोनों तरफ कोई मकान नहीं है। गली के दूसरी तरफ सामने मकान बने हुए हैं। मकान मालिक की सबसे बड़ी गलती यह रही कि उसने किरायेदार से कोई आईडी नहीं ली। ऐसे में अब पुलिस को हत्यारे तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया दीपक ने जो मकान बनाया है, वह किराए पर देता था। मनदीप ने जब मकान किराए पर लिया, तो झांसा दिया कि फिलहाल उसके पास आईडी नहीं है। वह एक-दो दिन में उसे लाकर दे देगा। उसकी बातों पर विश्वास करके दीपक ने उसे रहने के लिए मकान दे दिया। इसके बाद जब वह नहीं लौटा तो मकान की भी अच्छी तरह तलाशी नहीं ली।