
किशनगंज। एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मक्के के खेत से बरामद हुआ है। खेत से शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है और मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जब पौआखाली थाना क्षेत्र के LRP चौक के नजदीक स्थानीय कुछ ग्रामीणों के द्वारा शव को मकई के खेत में देखा गया। शव को देख इलाके में खबर आग की तरह फैल गई। साथ ही पौआखाली थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
मौके पर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार और एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे। मृतक की पहचान डुमरिया पंचायत के सिंगारमनी वार्ड संख्या 10 के रहने वाले 65 वर्षीय सत्यवान मुर्मू के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति बीते रात से अपने घर से गायब था और उसका फोन भी बंद आ रहा था। परिजनों ने उसे बहुत खोजा, मगर कही नहीं मिला और आज उसका शव लावारिश अवस्था में बरामद हुआ है। शव के मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है और मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान हैं और गले में कपड़ा बंधा हुआ है। शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ है। प्राथमिक दृष्टिकोण से हत्या मालूम पड़ रहा है। फिलहाल, शव को कब्जे में लिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। अभी मौके पर डॉग स्क्वॉड की टीम भी आई हुई है, आगे की जांच की जा रही है।