
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में हुए रवि बडोला हत्याकांड में अपराधियों पर दून पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है।
ज्ञात हो कि बीती 16 जून की रात्रि डोभाल चौक पर हुई हत्या की घटना में शामिल सभी सातों अभियुक्तों को दून पुलिस द्वारा 48 घंटे की भीतर राजस्थान, हरिद्वार तथा देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के कई अभियोग पंजीकृत थे। उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा गैगंस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति का चिन्हिकरण करते हुए उक्त सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इन अभियुक्तों पर लगाई गैंगस्टर
01: रामबीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी कासमपुर भूम्मा, थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0
02: देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून
03: हरीश कुमार शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून
04: अंकुश पुत्र बाबूराम निवासी गली न0 04 रामनगर कालोनी लाडपुर रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून
05: सागर यादव उर्फ शम्भू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून
06: मनीष कुमार पुत्र राजनारायण सिंह निवासी नारायणगढ थाना रेवती जनपद बलिया उ0प्र0
07: योगेश पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उ0प्र0