दिल्ली/एनसीआरनोएडा

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

नोयडा संवाददाता, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा शुक्रवार को स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारिगण/समस्त थाना प्रभारियों के साथ सेक्टर-108 पुलिस आयुक्त कार्यालय पर अपराध समीक्षा हेतु गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।आपराधिक घटनाओं के शत प्रतिशत अनावरण हेतु टीम गठित कर शीघ्र खुलासा करने, लंबित पड़ी विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने व घटना में शामिल अपराधियों व वांछित/वारंटी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उनको गिरफ्तार कर जेल भेजने हेतु निर्देशित किया गया।गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, शराब माफियाओं/ड्रग्स माफिया के विरुद्ध टास्क फोर्स का गठन कर इन पर रोकथाम लगाने व कड़ी कार्रवाई वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारीगण को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुये प्रभावी गश्त करने, स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु प्रतिदिन बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करने, अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपसी सौहार्द बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।महिला सुरक्षा इकाई द्वारा प्रतिदिन मॉल, मेट्रो स्टेशन, स्कूलों व प्रमुख बाजारों के आसपास निरंतर पेट्रोलिंग करने व महिलाओं के साथ प्रतिदिन संवाद करने हेतु निर्देशित किया गया।मॉल, पब्स, रेस्टोरेंट आदि के मालिक व आसपास के संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों, शांति समिति के लोगों के के साथ मीटिंग करते हुए उन्हें ब्रीफ करते रहने व साथ मिलकर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर प्राप्त होने वाली सभी जन शिकायतों व महिलाओं की शिकायतों को तत्काल गंभीरता से लेकर नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करने, आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने व प्रत्येक नागरिक के साथ मृद व्यवहार बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रमुुख रूप से निर्देशित किया गया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनश्चित किए जाए जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी द्वारा आने वाली सभी महिलाओं की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए रजिस्टर में अंकित करते हुए संबंधित को अवगत कराने व जल्द से जल्द उनकी समस्या का निस्तारण कराने एवं महिला हेल्प डेस्क पर फर्स्ट एड किट रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। सभी थाना क्षेत्रों में जाम की समस्या के निस्तारण हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात करने, स्थानीय पुलिस को अतिक्रमण हटवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।सर्दियों/कोहरे को ध्यान में रखते हुए प्रभावी रूप से गश्त करने व चोरी की घटनाओं अंकुश लगाने रखने हेतु निर्देशित किया गया।पीआरवी व पीसीआर वाहनों को अपने-अपने पॉइंट पर हूटर बजाकर गश्त करते रहने हेतु निर्देशित किया गया।किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर पीसीआर वैन, पीआरवी व स्थानीय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की जाए और मानव जीवन को प्राथमिकता पर रखते हुये किसी अपराधिक घटना/एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत उपचार हेतु ले जाया जाए। थाना प्रभारियों/प्रतिसार निरीक्षक को थाना परिसर/पुलिस कार्यालयों की साफ सफाई रखने, पुलिसकर्मियों हेतु मेस, भोजन, बैरक की गुणवक्ता में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाने पर लंबित पड़े मॉल/लावारिस वाहनों का भी अति शीघ्र निस्तारण कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा सबसे अच्छा कार्य करने वाले तीन थाना प्रभारियों जिनमें बिसरख थाना प्रभारी को 25,000 रुपए, थाना सेक्टर-20 प्रभारी को 15,000 रुपए,थाना इकोटेक प्रथम प्रभारी को 10,000 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button