Etawah News: झारखंड जा रही 1.20 करोड़ रुपए की शराब को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार
इटावा/बसरेहर। बसरेहर पुलिस ने बरेली हाईवे पर कंटेनर में अमृतसर से बिहार ले जाई जा रही दो करोड़ रुपये कीमत की शराब पकड़ी है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है। तस्कर चालक को मोबाइल ऐप के जरिए विदेशी नंबरों से फोन कर संपर्क करता था। तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों की पुलिस को सूचना दे दी गई है। बसरेहर थाना पहुंचे एसएससी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि पंजाब राज्य की अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर इटावा से चौपुला पुल की ओर जा रहा है। बरेली हाईवे पर लोहिया पुल के पास शनिवार देर रात पुलिस ने चेकिंग में कंटेनर पकड़ लिया। कंटेनर की तलाशी ली गयी तो उसमें से भारी मात्रा में 1540 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। जिसकी कीमत दो करोड़ 15 लाख 60 हजार रूपये है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम वगता राम चौधरी निवासी नवजी का पाना भुरटिया थाना नागड़ा जिला बाड़मेर बताया। इसने बताया है कि इस मोबाइल पर एक एंड्राइड ऐप के जरिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से बदल बदल कर फोन आता था, और उनके बताए हुए लोकेशन पर कंटेनर को लेकर पहुंचना होता था। चालक 31 मई को अमृतसर के तरणीताल हॉटल से शराब भरे कंटेनर को गोरखपुर के रास्ते होते हुए बिहार ले जा रहा था। तस्कर ने चालक को शराब को सकुशल पहुंचाने के उसे 30 हजार रुपये देने की बात कही थी। एक माह पहले भी इसी कंटेनर से शराब को बिहार ले जा चुका है। पकड़े गए माल और कंटेनर को जप्त कर सीज कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि तस्कर की ट्रेस किया जा रहा है। हरियाणा,राजस्थान,पंजाब व अन्य राज्यों में पुलिस को सूचना दे दी गई है।